Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम करेंगे मालदीव क्रिकेट का विकास, बीसीसीआई अधिकारी हुए हैरान

नई दिल्ली, 17 मई (CRICKETNMORE)| मालदीव क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच देखने के लिए आए हुए थे। ऐसी खबरें हैं कि उनके...

Advertisement
Saba Karim
Saba Karim (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 04:17 PM

अधिकारी ने कहा, "क्या इसमें कोई निजी एजेंडा है? बीसीसीआई से मिले काम के बाद क्या कोई मालदीव जाने के लिए तरस रहा था।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 04:17 PM

एक और सीनियर अधिकारी ने बताया कि किस तरह यह सब एक रंगमंच की तरह बन गया है जहां लोग अब विदेशी दौरों पर जाने के लिए मचल रहे हैं जबकि घर में ही काफी काम बचा हुआ है। 

Trending

उन्होंने कहा, "हमारे पास अंपायर अकादमी को दोबारा शुरू करने के समय नहीं है, लेकिन सीएफओ सवालिया हालात में अमेरिका जाएंगे। सबा करीम इंग्लैंड और मालदीव जाएंगे। एनसीए का सीओओ आस्ट्रेलिया ओपन देखने के लिए छुट्टी पर जाता है। यह मजाक है।"

कार्यकारी ने कहा, "आप जानते हैं कि ब्रेक के बाद जब सर्वोच्च अदालत बैठेगी तो सीईओ के खिलाफ एक या दो मामलों में जांच हो सकती है।"

उन्होंने कहा, "महिला क्रिकेट की बात की जाए तो सिर्फ दो घरेलू सीरीज ही बीते चार साल में हमारी महिला टीम को खेलनी हैं। महिला टी-20 चैलेंज पर काम करने के बजाए सीओए विकास को कहीं और ले जाने पर काम कर रहा है।"

उन्होंने कहा, "क्या यह सीओए का रोल है या कोई और अपने दौरों के लिए ऐसा कर रहा है। साथ ही जब बीसीसीआई ने करीम को नियुक्त किया था तब उनका रोल क्या था? महिला क्रिकेट का विकास उनके कार्यश्रेत्र में नहीं था?"

करीम से इस मसले पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें फोन का जवाब नहीं दिया।
 

Advertisement


TAGS Saba Karim
Advertisement