Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम करेंगे मालदीव क्रिकेट का विकास, बीसीसीआई अधिकारी हुए हैरान

नई दिल्ली, 17 मई (CRICKETNMORE)| मालदीव क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच देखने के लिए आए हुए थे। ऐसी खबरें हैं कि उनके...

Advertisement
Saba Karim
Saba Karim (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 04:17 PM

नई दिल्ली, 17 मई (CRICKETNMORE)| मालदीव क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच देखने के लिए आए हुए थे। ऐसी खबरें हैं कि उनके भारत आने के पीछे एक खास वजह थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 04:17 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम को मालदीव भेजेगी ताकि वह देख सके कि इस देश में क्रिकेट की क्या स्थिति है और इसे सुधारने के लिए क्या किया जा सकता है। 

Trending

इस फैसले ने हालांकि बीसीसीआई के कई अधिकारियों को हैरान कर दिया है। उनका मानना है कि ऐसे में जब इस देश में घरेलू क्रिकेट में नौ नई टीमें आई हैं तो वहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और किसी अन्य देश में क्रिकेट के विकसा की बात बाद में भी की जा सकती थी। 

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "पूर्वोत्तर में काफी काम किया जाना बाकी है और ऐसे में आप बीसीसीआई के जीएम को मालदीव भेज रहे बल्कि उन्हें पूर्वोत्तर में ज्यादा समय बिताना चाहिए। राज्य संघ खेल के विकास के लिए जमीनी स्तर पर काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें वो पैसा भी नहीं मिल रहा है जो उनका है। ऐसे में आप सबा करीम को मालदीव भेज रहे हैं। क्या वो यह नहीं समझते हैं कि बीसीसीआई में 'आई' का मतलब इंडिया (भारत) है।"

अधिकारी ने कहा, "अगर फिर भी क्रिकेट कूटनीति को देखा जाए कौन सही दिमाग से काम लेते हुए मालदीव के बारे में सोचेगा जबकि ध्यान आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने पर होना चाहिए।"

Advertisement

Read More

TAGS Saba Karim
Advertisement