पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को तकनीकी रूप से बेस्ट बल्लेबाज बताया है जिनके पास गेंदबाजों द्वारा उन्हें दिए जा रहे हर चैलेंज का जवाब देने के लिए हमेशा योजना रहती थी। पोंटिंग ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैंने जिन्हे देखा है और मैं जिनके खिलाफ खेला हूं उनमें सचिन तकनीकी रूप से बेस्ट हैं। हम एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में जो भी योजना बनाते थे उनके पास उससे निपटने के लिए योजना रहती थी चाहे वह भारत में हों या ऑस्ट्रेलिया में।"
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सचिन के 50वें जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "खिलाड़ियों का आकलन करना मुश्किल काम है क्योंकि हर कोई अलग-अलग अंदाज में खेलता है लेकिन जिस पीढ़ी में मैं खेला हूं वह तकनीकी रूप से सर्वश्रष्ठ हैं।"
पोंटिंग ने सचिन के 2004 में सिडनी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए टेस्ट में शानदार 241 रन बनाने को याद किया। उन्होंने इसे अद्भुत पारी बताते हुए कहा कि उनका स्ट्रेट ड्राइव उनका सबसे खतरनाक शॉट था।