Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र का यह गांव लिया गोद, करेंगे चार करोड़ की मदद

फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अपने नेक कर्यों के जरीए वे फैंस के दिल के बेहद करीब होते हैं। पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने

Advertisement
सचिन तेंदुलकर इमेज
सचिन तेंदुलकर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 14, 2017 • 10:47 PM

फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अपने नेक कर्यों के जरीए वे फैंस के दिल के बेहद करीब होते हैं। पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आंद्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा के बाद अब सांसद ग्राम आदर्श योजना के तहत महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 14, 2017 • 10:47 PM

गौरतलब है कि तेंदुलकर ने आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद कोष से चार करोड़ रूपये मंजूर किए हैं। इस राशि का उपयोग नए स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सड़क और सीवेज लाइव बनाने पर खर्च होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शुरूआती काम किया जा चुका है और विभिन्न कामों के लिए जिला परिषद चुनाव के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।
आपको बता दे कि इस बारे में उस्मानाबाद जिले के सहायक आयुक्त आयुष प्रसाद ने कहा “आयुक्त कार्यालय ग्रामवासियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और गांव के संपूर्ण विकास के पूरे काम किए जाएंगे” ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची भारत, लेकिन एयरपोर्ट पर करना पड़ा शर्मनाक स्थिति का सामना

Trending

उन्होंने सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए कहा कि हम महान क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने आदर्श ग्राम योजना के तहत इस ग्राम का चयन किया। तेंदुलकर ने जब ये गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घड़ों में सौचालय नहीं थे। उसके बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement