Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस WWE स्टार के फैन हैं महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन

नई दिल्ली, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर तथा बॉलीवुड स्टार वरुण धवन भारत के डब्ल्यूडबल्यूई पहलवान जिंदर महल के फैन हैं। जिंदर शुक्रवार को...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 19, 2019 • 17:28 PM
Advertisement

पंजाबी बोलते हुए बड़े होने वाले महल ने विदेश में अलग-अलग संस्कृतियों को आत्मसात किया। 1980 के दशक में विश्व पटल पर चमक बिखरने वाले गामा पहलवान महल के चाचा थे। कालेज की पढ़ाई के साथ-साथ महल ने अभ्यास और प्रतिस्पर्धा शुरू की औ? अपने आगे आने वाले हर एक चुनौती का सामना करने लगे। इस दौरान वह हालांकि जमीन से जुड़े रहे। 

जल्द ही वह कैगलेरी के स्टु हार्ट द्वारा शुरू की गई स्टैम्पेड रेसलिंग में टाइगर राज सिंह के नाम से मशहूर हुए। साल 2011 में महल को डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहला ब्रेक मिला।

Trending


कैगलेरी में रेसलिंग का चलन उसी तरह है, जिस तरह कोलकाता में फुटबाल का है। इसी बीच, सात फुट एक इंच लम्बे एक अन्य भारतीय पहलवान ग्रेट खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना पहचान बनानी शुरू कर दी और महल को रिंग में चुनौती देने लगे।

भारतीयों के बीच होने वाली इस चुनौती के बीच महल ने शेरवानी में रेसलिंग एरेना में प्रवेश करने का चलन शुरू किया। इसके बाद हालांकि वह विभिन्न स्पैंडेक्ट अटायर पर आ गए लेकिन उन्होंने पंजाबी रैंट्स (पंजाबी में शेखी बघारना) जारी रखा।

साल 2014 में हालांकि महल को डब्ल्यूडब्लूई करार से बाहर कर दिया गया। यहां महल ने आत्ममंथन के जरिए यह जाना कि वह गलत दिशा में जा रहे थे। महल का डब्ल्यूडब्ल्यूई सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है।

जिंदर महल ने कहा, "आज आप जिस जिंदर महल को देख रहे हैं, वह बिल्कुल अलग है। मेरी नजर में डब्ल्यूडब्ल्यूई से दूर जाना काफी अच्छा फैसला था। मैंने इस दौरान खुद को फिर से खोजा और पहले से अधिक प्रेरित होकर रिंग में लौटा। मुझे पता था कि डब्ल्यूडब्ल्यूई एसा स्थान है, जहां मेहनत का फल मिलता है।"

साल 2017 में महल भारत आए थे और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार ट्रिपल एच के साथ रिंग पर भारत में सबसे बड़ा लाइव इवेंट किया था। उस इवेंट को लेकर भारत के डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रेमी दीवाने हो गए थे। 20 मिनट का मैच समाप्त होने के बाद लोगों ने महल का शानदार अभिवादन किया और तब उन्होंने हिंदी में सबका धन्यवाद किया था।

मैच के बाद ट्रिपल एच और महल ने हाथ मिलाए थे और तब ट्रिपल एच ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा था, "भारत जिंदर महल के के साथ सुरक्षित हाथों में है।"

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन के तौर पर कई साल बिताने के बाद महल ने रेसलमेनिया 34 में अपना वर्चस्व साबित किया और ओटरेन, बॉबी रूडी और रुसेव को फेटल 4-वे मैच में हराया और युनाइटेड स्टेट्स टाइटिल जीता।

2019 सुपरस्टार शेक-अप के बाद अब जिंदर महल स्मैकडाउन लाइव में लौटे हैं। ऐसे में हमें इस 'द मॉडर्न डे महाराजा' का नया रूप देखने को मिल सकता है।
 



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS