Advertisement

आईसीसी के द्वारा पर्थ पिच को औसत कहे जाने से भड़के सचिन तेंदुलकर, दे डाली ऐसी नसीहत

23 दिसंबर। गौरतलब है कि आईसीसी ने पर्थ टेस्ट की पिच को औसत करार देकर हर किसी को चौंका दिया था। आईसीसी के द्वारा पर्थ की पिच को औसत पिच कहे जाने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी की काफी निंंदा

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 23, 2018 • 13:00 PM
आईसीसी के द्वारा पर्थ पिच को औसत कहे जाने से भड़के सचिन तेंदुलकर, दे डाली ऐसी नसीहत Images
आईसीसी के द्वारा पर्थ पिच को औसत कहे जाने से भड़के सचिन तेंदुलकर, दे डाली ऐसी नसीहत Images (Twitter)
Advertisement

23 दिसंबर। गौरतलब है कि आईसीसी ने पर्थ टेस्ट की पिच को औसत करार देकर हर किसी को चौंका दिया था। आईसीसी के द्वारा पर्थ की पिच को औसत पिच कहे जाने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी की काफी निंंदा की थी।

आपको बता दें कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों मिशेल जॉनसन और माइकल वॉन ने पर्थ की पिच को 'औसत' रेटिंग देने पर आईसीसी की निंदा की है। मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिए सबसे खराब रेटिंग मानी जाती है।

Trending


अब आईसीसी के फैसले के खिलाफ जाते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विट किया है और लिखा है कि पर्थ की पिच ऐसी थी जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए बराबरा का अवसर था। टेस्ट क्रिकेट को बचाना है तो ऐसी ही पिचों का निर्माण करनी होगी। 

सचिन ने सीधे तौर पर लिखा कि आईसीसी के द्वारा औसत पिच करार देने का कोई तुक नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में पर्थ जैसी पिच होनी काफी जरूरी है।


Cricket Scorecard

Advertisement