आईसीसी के द्वारा पर्थ पिच को औसत कहे जाने से भड़के सचिन तेंदुलकर, दे डाली ऐसी नसीहत
23 दिसंबर। गौरतलब है कि आईसीसी ने पर्थ टेस्ट की पिच को औसत करार देकर हर किसी को चौंका दिया था। आईसीसी के द्वारा पर्थ की पिच को औसत पिच कहे जाने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी की काफी निंंदा
23 दिसंबर। गौरतलब है कि आईसीसी ने पर्थ टेस्ट की पिच को औसत करार देकर हर किसी को चौंका दिया था। आईसीसी के द्वारा पर्थ की पिच को औसत पिच कहे जाने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी की काफी निंंदा की थी।
आपको बता दें कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों मिशेल जॉनसन और माइकल वॉन ने पर्थ की पिच को 'औसत' रेटिंग देने पर आईसीसी की निंदा की है। मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिए सबसे खराब रेटिंग मानी जाती है।
Trending
अब आईसीसी के फैसले के खिलाफ जाते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विट किया है और लिखा है कि पर्थ की पिच ऐसी थी जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए बराबरा का अवसर था। टेस्ट क्रिकेट को बचाना है तो ऐसी ही पिचों का निर्माण करनी होगी।
Pitches play a crucial role, especially in Test cricket. In order to revive Test cricket and generate excitement, we need to provide more pitches like the one at Perth, where the skills of batsmen and bowlers are truly TESTed. This pitch was by no means “Average”.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 23, 2018
सचिन ने सीधे तौर पर लिखा कि आईसीसी के द्वारा औसत पिच करार देने का कोई तुक नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में पर्थ जैसी पिच होनी काफी जरूरी है।