मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वरिष्ठ चयन समिति ने महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ पहले दो रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है । इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का भी नाम है। अर्जुन तेंदुलकर को भी पहली बार टीम में चुना गया है।
मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने अर्जुन के टीम में चयन के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर इस साल लगी चोट से उबरने के बाद फिलहाल लय में हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। चोट के कारण वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में टीम से बाहर हो गए थे।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अंकोला ने कहा, 'अर्जुन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, दुर्भाग्य से वह बीच में चोटिल हो गया था लेकिन उसके बाद उसने जो भी मैच खेले उसमें अच्छा प्रदर्शन किया। हमने मुंबई क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए ही टीम का चुनाव किया है।'