कोहली के विराट संघर्ष भरी पारी को देखकर मोहित हुआ क्रिकेट का भगवान, कह दी सबसे बड़ी बात
15 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने कमाल की कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 153 रन बनाए। कोहली की कमाल की पारी के कारण ही भारत की टीम पहली पारी में 307 रन बनानें
15 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने कमाल की कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 153 रन बनाए। कोहली की कमाल की पारी के कारण ही भारत की टीम पहली पारी में 307 रन बनानें में सफल रही। लाइव स्कोर
कोहली ने भारत की पारी में बेहद ही संघर्ष दिखाया और अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक भी जमाया। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसार शतक भी कोहली ने ठोक दिया है।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि विराट कोहली बल्लेबाजी करने उस वक्त आए थे जब भारत के 2 विकेट केवल 28 रन पर गिर गए थे। कोहली ने ना सिर्फ कप्तानी पारी खेली बल्कि बल्लेबाजी करने के दौरान अपने साथी बल्लेबाजों को भी संघर्ष भरी पारी खेलने के लिए प्रेरित करते रहे।
कोहली केपटाउन टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए थे जिसके कारण ही ये कहा जा रहा थी कि विदेश में विराट का बल्ला भी खामोश रहता है लेकिन विराट ने सेंचिरियन टेस्ट मैच में विषम परिस्थिती में जुझारू पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इतना ही नहीं कोहली की विराट पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर भी ट्विटर पर अपने इमोशन व्यक्त किए बिना नहीं रह सके। सचिन ने ट्विट कर कोहली की पारी को महत्वपूर्ण बताया है और साथ ही कहा कि यदि भारतीय टीम अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रही तो हम जीत सकते हैं।
Important innings played by @imVkohli. If we bowl well, we have a chance to do something special. Come on guys!! #SAvIND
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2018