गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। गुजरात की इस जीत में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। सुदर्शन ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने क्रिस गेल और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
सुदर्शन अब क्रिस गेल और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 30 पारियों के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने आईपीएल 2025 अभियान की धमाकेदार शुरुआत के बाद, सुदर्शन ने अब 30 पारियों में 1,307 रन बनाए हैं और अब वो सिर्फ शॉन मार्श से पीछे रह गए हैं, जो अपने आईपीएल करियर के इसी चरण में 1,328 रन बनाकर सूची में शीर्ष पर हैं।
इस दौरान सुदर्शन ने गेल के 1,141, विलियमसन के 1,096 और मैथ्यू हेडन के 1,082 रनों को पीछे छोड़ दिया है। इस समय सुदर्शन जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वो इस सीजन में और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इस मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 159 रन ही बना पाई और गुजरात ने ये मैच 58 रनों से जीत लिया।
Sai Sudharsan #GTvRR Scorecard @ https://t.co/Fm3hYb2r2j pic.twitter.com/ylNUXnX8rw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 9, 2025