Advertisement

IPL 2025: साईं सुदर्शन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, गेल-विलियमसन और हेडन को छोड़ा पीछे

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अर्द्धशतक लगाकर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

Advertisement
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, गेल-विलियमसन और हेडन को छोड़ा पीछे
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, गेल-विलियमसन और हेडन को छोड़ा पीछे (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 10, 2025 • 11:10 AM

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। गुजरात की इस जीत में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। सुदर्शन ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने क्रिस गेल और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 10, 2025 • 11:10 AM

सुदर्शन अब क्रिस गेल और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 30 पारियों के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने आईपीएल 2025 अभियान की धमाकेदार शुरुआत के बाद, सुदर्शन ने अब 30 पारियों में 1,307 रन बनाए हैं और अब वो सिर्फ शॉन मार्श से पीछे रह गए हैं, जो अपने आईपीएल करियर के इसी चरण में 1,328 रन बनाकर सूची में शीर्ष पर हैं।

Also Read

इस दौरान सुदर्शन ने गेल के 1,141, विलियमसन के 1,096 और मैथ्यू हेडन के 1,082 रनों को पीछे छोड़ दिया है। इस समय सुदर्शन जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वो इस सीजन में और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इस मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 159 रन ही बना पाई और गुजरात ने ये मैच 58 रनों से जीत लिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात की ये जीत मिलाकर उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। गुजरात के सबसे ज्यादा 8 पॉइंट्स हैं औऱ नेट रनरेट +1.413 है। वहीं, तीन मैच में तीन जीत के साथ दिल्ली की टीम नंबर 2 पर खिसक गई है। पांच मैच में तीसरी हार के साथ राजस्थान की टीम टेबल में सातवें नंबर पर ही बरकरार है। हालांकि, बड़ी हार के बाद राजस्थान का नेट रनरेट गिरकर -0.733 हो गया है। 

Advertisement

Advertisement