Advertisement

लगातार दूसरी बार फाइनल में जाना चाहेगी फाफ डु प्लेसिस की सेंट किंग्स, सामने होंगे कीरोन पोलार्ड के धुरंधर

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स का सामना कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ होगा। इस सीजन में अभी तक दोनों टीमों में

Advertisement
Saint Lucia Kings Take On Knight Riders In 1st Semi-Final Of CPL 2021
Saint Lucia Kings Take On Knight Riders In 1st Semi-Final Of CPL 2021 (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 14, 2021 • 01:34 PM

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स का सामना कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ होगा।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 14, 2021 • 01:34 PM

इस सीजन में अभी तक दोनों टीमों में 2 मुकाबला खेला गया है जिसमें एक में सेंट लूसिया किंग्स का जीत मिली है तो वही दूसरी में टीकेआर को। ग्रुप स्टेज में प्लेसिस की टीम चौथे स्थान पर थी। अगर सेंट लूसिया की टीम को दोबारा सेमीफाइनल में जाना है तो उन्हें टीकेआर को हराना होगा।

Trending

टीकेआर और सेंट लूसिया किंग्स Head To Head -

  • त्रिनबागो नाइट राइडर्स - 12 जीत
  • सेंट लूसिया किंग्स - 3 जीत

हेड टू हेड रिकॉर्ड में भले ही टीकेआर की टीम आगे है लेकिन इस सीजन मामला बराबरी का रहा है। पहले मैच में सेंट लूसिया ने हराया तो वह दूसरे में टीकेआर की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए करारा जवाब प्लेसिस की टीम को करारा जवाब दिया। यह सेमीफाइनल और भी रोचक होगा क्योंकि दोनों ही टीमों में कई बड़े और विस्फोटक खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

सेंट लूसिया किंग्स के लिए रोस्टन चेज ने अभी तक बल्ले से जमकर रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 तो वही रन बनाने का औसत 52.43 का रहा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए है और इस मैच में भी उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद है। चेज बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी माहिर है और वो जरूरत पड़ने पर टीम को विकेट भी दिला सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करे तो वहाब रियाज ने टीम के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वो आखिरी ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी और यॉर्कर के लिए मशहूर है।

त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस ने अभी तक टीम के लिए अच्छा किया है। कोलिन मुनरो और टिम सीफर्ट भी बल्ले से अच्छा कर रहे हैं। टीकेआर की गेंदबाजी की बात करे तो रवि रामपॉल ने अभी तक टीम के लिए बेहतरीन काम किया है। अकील हौसेन और सुनील नरेन भी जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेट चटकाए है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सेंट लूसिया किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रोस्टन चेज, मार्क देयल, टिम डेविड, डेविड विसे, जेवर रॉयल, केसरिक विलियम्स, वहाब रियाज, अल्जारी जोसेफ।

Advertisement

Advertisement