सहवाग राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सक्षम : संजय बांगड़
किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच और भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख सदस्य संजय बांगड़ ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (CRICKETNMORE) । किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच और भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख सदस्य संजय बांगड़ ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सक्षम हैं। बांगड़ ने हाल में 36 वर्षीय सहवाग का खेल किंग्स इलेवन पंजाब के पुणे में प्रशिक्षण शिविर में देखा जिसके बाद उन्होंने यह आकलन किया।
पंजाब को अपना पहला मैच दस अप्रैल को राजस्थान रायल्स से खेलना है। सहवाग ने भारत की तरफ से आखिरी मैच मार्च 2013 में खेला था। बांगड़ से जब इस सलामी बल्लेबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘हां निश्चित रूप से वह वापसी कर सकते हैं।"
Trending
भारत के सहायक कोच ने कहा, ‘‘वह बेहद प्रेरित हैं। वह अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहा है। प्रथम श्रेणी सत्र में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने कल मैच परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यास किया और उनमें वह बेजोड़ था। वैसे ही जैसा कि हम जानते हैं कि वह किस तरह की क्रिकेट खेलता है।" संभावना है कि सहवाग टीम के नये बल्लेबाज मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करेंगे। इसके अलावा उनके पास मनन वोहरा के रूप में बैक अप भी है। भारतीय टीम के कोच के रूप में काफी प्रशंसा पाने वाले बांगड़ ने कहा कि सहवाग सहित प्रत्येक खिलाड़ी को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे विजय हो या वीरू, हमारी टीम में प्रत्येक स्थान के लिये प्रतिस्पर्धा है। जो भी दबाव की परिस्थितियों में गेंद को सही हिट करता हो तथा जिसकी फार्म और फिटनेस अच्छी हो वही टीम में जगह बनाएगा।"
एजेंसी