T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा सुर्खियों में हैं। सुपर-12 में खेले जा रहे मुकाबलों में वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी में अब तक फीके रहे हैं। वानिंदु हसरंगा को ज्यादातर मौकों पर केदार जाधव जैसे एक्शन में गेंदबाजी करते हुए देखा गया जिसके चलते IPL की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच संजय बांगर उनसे नाराज हो गए हैं।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान संजय बांगर हिंदी में कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने वानिंदु हसरंगा की गेंदबाजी एक्शन को देखकर कमेंट किया। न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री में बातचीत के दौरान संजय ने कहा कि उन्हें वानिंदु हसरंगा से बात करनी पड़ेगी।
दरअसल, इस ओवर में वानिंदु हसरंगा केदाव जाधव की तरह कुछ ज्यादा ही झुककर गेंद डाल रहे थे। इसपर कमेंट करते हुए संजय बांगर ने कहा, 'ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। उनके पास काफी वेरिएशन हैं। कंट्रोल भी है फिर ऐसे गेंदबाजी करने की क्या जरूरत है? बहुत ही अजीब सा रिलीज है इनका।'