IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर ने किया टीम इंडिया के प्लेइंग XI का एलान,इसे बनाया ओपनर
22 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना लगभग तय है। इस...
22 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना लगभग तय है।
इस मुकाबले से पहले कमेंटटेटर औऱ पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान किया है।
Trending
मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में कहा, “ मेरे हिसाब से मेलबर्न टेस्ट मैच में हनुमा विहारी को मुरली विजय के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
बता दें कि युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं केएल राहुल काफी समंय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
पृथ्वी की जगह युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में मौका मिला है। लेकिन मांजरेकर का मानना है कि मयंक को अभी नेट्स में प्रैक्टिस कर के वहां के हालतों में ढलने की जरुरत है औऱ उन्हें फाइनल टेस्ट में मौका मिलना चाहिए।
तीसरे टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन
मुरली विजय, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसमीत बुमराह, मोहम्मद शमी