Advertisement
Advertisement
Advertisement

गांगुली के 'हितों के टकराव' के मुद्दे पर संजीव गोयनका का टिप्पणी से इनकार

कोलकाता, 18 जनवरी | कारोबारी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के कथित हितों के टकराव के मामले में टिप्पणी से इनकार किया। गोयनका और गांगुली

Advertisement
 Sanjiv Goenka refuses comment on Sourav Ganguly's conflict of interest
Sanjiv Goenka refuses comment on Sourav Ganguly's conflict of interest ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 18, 2016 • 09:37 PM

कोलकाता, 18 जनवरी | कारोबारी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के कथित हितों के टकराव के मामले में टिप्पणी से इनकार किया। गोयनका और गांगुली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट में कोलकाता की टीम के सह-मालिक हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 18, 2016 • 09:37 PM

एक वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी न्यायाधीश ए.पी.शाह ने आईपीएल गवर्निग काउंसिल में गांगुली की भूमिका से संबंधित हितों के टकराव के मामले में उनसे (गांगुली से) 28 जनवरी तक जवाब देने को कहा है।

Trending

शाह को मुंबई स्थित नीरज गुन्डे की तरफ से शिकायत मिली थी। उन्होंने गांगुली के खिलाफ हितों के टकराव का मामला उठाया है।

गांगुली आईपीएल गवर्निग काउंसिल के सदस्य होने के साथ-साथ बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष हैं। वह आईएसएल फुटबाल टूर्नामेंट फ्रेंचाइजी एटलेटिको डी कोलकाता (एटीके) के सह-मालिक हैं। 

एटीके के अन्य मालिकों में अंबुजा नेवतिया समूह के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया, आरपी-संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका और उत्सव प्रकाश शामिल हैं।

जब संवददाताओं ने गांगुली के हितों के टकराव के बारे में गोयनका से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है।"गोयनका कह चुके हैं कि आईपीएल में खेल रही उनकी पुणे की टीम में गांगुली की किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement