Sanjiv Goenka refuses comment on Sourav Ganguly's conflict of interest ()
कोलकाता, 18 जनवरी | कारोबारी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के कथित हितों के टकराव के मामले में टिप्पणी से इनकार किया। गोयनका और गांगुली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट में कोलकाता की टीम के सह-मालिक हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी न्यायाधीश ए.पी.शाह ने आईपीएल गवर्निग काउंसिल में गांगुली की भूमिका से संबंधित हितों के टकराव के मामले में उनसे (गांगुली से) 28 जनवरी तक जवाब देने को कहा है।
शाह को मुंबई स्थित नीरज गुन्डे की तरफ से शिकायत मिली थी। उन्होंने गांगुली के खिलाफ हितों के टकराव का मामला उठाया है।