Arjun Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आज अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बहन सारा ने अपने भाई के बचपन का एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है। सारा तेंदुलकर ने अर्जुन के पैदा होने का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है।
सारा द्वारा शेयर किए गए इस पुराने वीडियो में उन्होंने अपने भाई को टैग करते हुए लिखा 'मेरा फेवरेट इंसान', वीडियो में सारा को नवजात अर्जुन को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसकी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में उन दोनों को एक खेल के मैदान में झूले पर खेलते हुए देखा जा सकता है। सारा ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू बिग मच'
सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन के काफी करीब हैं और उन्हें कई मौकों पर ट्रोलर को जवाब देते हुए देखा गया है जो उनके भाई अर्जुन को ट्रोल करने की कोशिश करते हैं। वहीं अर्जुन भी अपनी बहन के काफी करीब हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
— Simran (@CowCorner9) September 24, 2021