Advertisement
Advertisement
Advertisement

सरफराज खान: 81.33 की औसत से ठोके 2928 रन, फिर भी हो रहे हैं इग्नोर

बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडियन सेलेक्टर्स ने कुल 4 चार स्क्वॉड चुने। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 04, 2022 • 19:28 PM
Cricket Image for Sarfaraz Khan Not Included For Nz And Bangladesh Tours
Cricket Image for Sarfaraz Khan Not Included For Nz And Bangladesh Tours (Sarfaraz Khan)
Advertisement

बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडियन सेलेक्टर्स ने कुल 4 टीमें और 65 खिलाड़ियों का चुनाव किया। इतने सारे खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ का नाम ना होने से हो-हल्ला मचा हुआ है। लेकिन, एक और ऐसा नाम है जिसे रनों के अंबार लगाने के बावजूद टीम में शामिल नहीं किया गया। हम बात कर रहे हैं सरफराज खान की। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इग्नोर करना बिल्कुल ही समझ के परे है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सरफराज खान का औसत सबसे बेहतर है। सरफराज का औसत 81.33 है। सरफराज खान के नाम लिस्ट A क्रिकेट में 29 मैचों में 81.33 की औसत और 69.89 के स्ट्राइक रेट से 2928 रन दर्ज हैं। साल 2019 से लेकर अबतक अगर सरफराज खान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वो कमाल से भी परे है।

Trending


सरफराज खान ने 24 फर्स्ट क्लास पारी में कुल 9 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं। रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सरफराज खान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सरफराज खान ने 2021-22 की रणजी ट्रॉफी में कुल 982 रन बनाए थे। सरफराज खान लगातार 2 रणजी सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिनका जन्म T20 खेलने के लिए हुआ, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

साल 2022 में ही अगर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाएंगे रणजी ट्रॉफी फाइनल, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी फाइनल सभी में सरफराज खान ने शतक लगाया था। सरफराज के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चयनकर्ता ने कहा, 'सरफराज एक शानदार खिलाड़ी हैं। चयनकर्ता नियमित रूप से उनके संपर्क में हैं और मैंने उनसे कई बार बात की। वह सिलेक्ट होने से ज्यादा दूर नहीं है। कभी-कभी आपको टीम में प्रवेश करने के लिए और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है।'


Cricket Scorecard

Advertisement