Advertisement
Advertisement
Advertisement

5 क्रिकेटर जिनका जन्म T20 खेलने के लिए हुआ, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

ऐसे 5 क्रिकेटर्स का नाम जिनकी बैटिंग स्टाइल टी-20 क्रिकेट को काफी ज्यादा सूट की है। इन खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लगता है कि मानो इनका जन्म टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए ही हुआ था।

Advertisement
Cricket Image for Shahid Afridi Dinesh Karthik Virender Sehwag Most Destructive T20 Batsman
Cricket Image for Shahid Afridi Dinesh Karthik Virender Sehwag Most Destructive T20 Batsman (Virender Sehwag)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 04, 2022 • 01:27 PM

क्रिकेट का सबसे नया और प्यारा फॉर्मेट टी-20 फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। फैंस बड़े ही चाव से टी-20 क्रिकेट का लुफ्त उठाते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे ऐसे 5 क्रिकेटर्स से जुड़ी जानकारी जिनका जन्म ही टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए हुए। टी-20 क्रिकेट इन सभी खिलाड़ियों का काफी ज्यादा सूट किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 04, 2022 • 01:27 PM

क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल वैसे तो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कामयाब रहे हैं। लेकिन, टी-20 क्रिकेट को इस खिलाड़ी ने नए आयाम दिए। क्रिस गेल ने 463 टी-20 मैचों में 36.22 की औसत और 144.75 के स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए हैं। क्रिस गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 22 शतक दर्ज हैं।

Trending

दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शानदार टी-20 खिलाड़ी हैं। 37 साल की उम्र में डीके ने टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्डकप स्कवॉड में जगह बनाई। दिनेश कार्तिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ना केवल आईपील में प्रभाव छोड़ा बल्कि इंडिया को भी तमाम मैच जितवाए। डीके की टी-20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 142.62 का है।

शाहिद अफरीदी: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के करियर को टी-20 क्रिकेट काफी ज्यादा रास आया। शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में कुल 329 टी-20 मैचों में 153.91 के स्ट्राइक रेट से 4399 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहिद अफरीदी का स्ट्राइक रेट 150.00 का रहा।

आंद्रे रसेल: दुनियाभर की तमाम टी-20 लीग में अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले आंद्रे रसेल का जन्म ही टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए हुआ है। रसेल ने कुल 428 टी-20 मैचों में 169.04 के स्ट्राइक रेट से 7176 रन बनाए हैं। आंद्रे रसेल की टी-20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 156.00 की है।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो शारीरिक अपंगता के बावजूद बने महान, कोई बहरा किसी की उंगली गायब

वीरेंद्र सहवाग: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ओपनिंग बैटिंग को नई परिभाषा देने वाले वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के हर फॉर्मेट में धुंआधार खेल दिखाने के लिए जाने जाते थे। सहवाग ने टी-20 क्रिकेट में अलग ही लेवल की बल्लेबाजी की है। सहवाग ने आईपीएल में 155.44     के स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाए वहीं टी-20 इंटरनेशनल में सहवाग की स्ट्राइक रेट 145.39     की रही।

Advertisement

Advertisement