Advertisement

सरफराज खान ने किया भारत के लिए डेब्यू, तो रो पड़े पिता नौशाद खान,देखें दिल छूने वाला Video  

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan Debut) ने आखिरकार गुरुवार (15 फरवरी) को भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया। 26 साल के सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट...

Advertisement
सरफराज खान ने किया भारत के लिए डेब्यू, तो रो पड़े पिता नौशाद खान,देखें दिल छूने वाला Video  
सरफराज खान ने किया भारत के लिए डेब्यू, तो रो पड़े पिता नौशाद खान,देखें दिल छूने वाला Video   (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2024 • 10:11 AM

जब सरफराज को टेस्ट कैप सौंपी गई तो, उनके पिता और वाइफ स्टेडियम में ही मौजूद थे। जब सरफराज कैप लेकर उनकी तरफ गए तो पिता नौशाद खान खुद की भावनओं को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने सरफराज को गले लगाकर उनकी टेस्ट कैप को चूमा भी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2024 • 10:11 AM

बता दें कि केएल राहुल के इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हो पाए थे। जिस कारण सरफराज को डेब्यू का मौका मिला। 

Trending

सरफराज के अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी इस मैच में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया। पहले दो मैच में श्रीकर भरत ने विकेटकीपिंग की थी, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। जिसके चलते जुरेल को इस मैच में मौका मिला है। 

सऱफराज ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैच में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 14 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। 

गौरतलब है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस अय्यर की जगह सरफराज, वहीं भरत की जगह जुरेल टीम में आए। वही गेंदबाजी में अक्षर पटेल और मुकेश कुमार की जगह मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है।

वहीं इंग्लैंड की टीम में शोएब बशीर की जगह मार्क वुड प्लेइंग इलेवन में वापस आए हैं। 

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।   
 

Advertisement


Advertisement