डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाकर मयंक अग्रवाल ने जीता सहवाग का दिल, लिखी ऐसी दिल जीतने वाली बात
26 दिसंबर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ...
26 दिसंबर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ दिखाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवरों में दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। बुधवार को दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 66 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Trending
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी सुर्खियां बटोरने में सफल रही। भले ही मयंक अग्रवाल अपने अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील करने में असफल रहे लेकिन उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया।
यहां तक की सहवाग ने ट्विट कर मयंक अग्रवाल के बारे में लिखा कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो शानदार थी। मिले मौके पर खड़े उतरने में सफल रहे। इसके साथ - साथ सहवाग ने कोहली और पुजारा की पारी की भी सराहना की है।
Very happy for @mayankcricket . Has waited for his opportunity and has made it count on the big stage. Pujara solid as ever and Kohli looking good. India will need to bat big in the first innings #BoxingDayTest pic.twitter.com/iKtzIDXvXJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 26, 2018