27 दिसंबर। आईपीएल में सीएसके, आरसीबी और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके स्पिनर शादाब जकाती ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शादाब जकाती ने ट्विटर पर ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है।
शादाब जकाती ने आईपीएल में कुल 59 मैच खेले और इस दौरान 47 विकेट लेने में सफलता पाई। शादाब जकाती गोवा की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शादाब जकाती ने 92 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 275 विकेट चटकाने में सफलता पाई।
Twenty First Class years. Four #yellove'ly years. 3 titles - 2 IPLs and a CLT20. Life Goa's on for Shadab Jakati. #SuperThanksJakati #WhistlePodu pic.twitter.com/nQZuTWoCrW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 27, 2019
सीएसके की टीम जब 2 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही तो उस विजयी सीएसके की टीम का हिस्सा रहे थे। अपने ट्विट में शादाब जकाती ने लिखा कि वो एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में समय आ गया है कि वो अब सही फैसला करें और खुद को क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से अलग कर लें।