इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए को बड़ा स्कोर बनाने से रोका,शाहबाज नदीम ने झटके 5 विकेट
नार्थ साउंड, 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन...
नार्थ साउंड, 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज-ए को पहली पारी में महज 228 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक प्रियंक पांचाल 31 और शुभमन गिल नौ रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने अपना एक मात्र विकेट सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन के रूप में 61 के कुल स्कोर पर खोया। अभिमन्यू ने 52 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
Trending
इससे पहले, विंडीज-ए के कप्तान शर्माह ब्रूक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम के लिए रहकीम कोर्नेवाल ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 100 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा तीन छक्के मारे।
दूसरे सर्वोच्च स्कोरर जैरेमेन ब्लैकवुड रहे जिन्होंने 116 गेंदें खेलीं तथा छह चौके मारे। इन दोनों के अलावा विंडीज-ए का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका।
भारत के लिए नदीम के अलावा मोहम्मद सिराज और मयंक मारकंडे ने दो-दो विकेट लिए। शिवम दुबे को एक सफलता मिली।