ट्रिनबागो नाइट राइर्ड्स ने जीता सीपीएल 2018 का खिताब और शाहरूख खान ने ट्विटर पर लिखी ये खास बात
17 सितंबर। कोलिन मुनरो के शानदार 68 रनों और खारी पिएरे (29-3) की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइर्ड्स ने रविवार को यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल मुकाबले में गयाना
17 सितंबर। कोलिन मुनरो के शानदार 68 रनों और खारी पिएरे (29-3) की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइर्ड्स ने रविवार को यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल मुकाबले में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स को 8 विकेट से हरा दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
विजेता टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गयाना को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 147 रनों पर सीमित कर दिया। गयाना की ओर से ल्यूक रोंची ने सबसे अधिक 44 रन बनाए।
राइर्ड्स की ओर से पिएरे के अलावा ड्वायन ब्रावो ने दो विकेट लिए।
जवाब में राइडर्स ने 17.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिनेश रामदीन (24) और ब्रेंडन मैक्लम (39) के रूप में उसने दो विकेट गंवाए।
मैक्लम ने 24 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि रामदीन ने 30 गेंदों का सामना किया। मुनरो ने 39 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए। वह नाबाद लौटे। मुनरो की शानदार पारी के दम पर राइडर्स टीम ने तीसरी बार सीपीएल खिताब पर कब्जा किया।
Wow wow wow. Wish I was there 2 party with my boys!!! Lov u Trinidad &Tobago & congratulations for the team...the champions dance & music & thx for making me & @TKRiders a part of ur family. This is how we play...boys each one hav a drink for me..Lov yaaa!! pic.twitter.com/Oi62zWnm3g
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 17, 2018