शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइजर्स बनी CPL 2020 की चैंपियन,फिर बॉलीवुड किंग ने ऐसे दी बधाई
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में कीरोन पोलॉर्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स (टीकेआर) ने डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स ने इस...
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में कीरोन पोलॉर्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स (टीकेआर) ने डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैचों में हार का सामना ना करते हुए ख़िताब पर कब्जा किया।
इस जीत के बाद टीकेआर के मालिक व मशहूर भारतीय सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक अनोखे तरीके से टीम को बधाई दी।
Trending
शाहरुख़ खान ने अपने घर मन्नत में सीपीएल के इस फाइनल मुकाबले को देखते हुए अपने टीवी के सामने आये और अपनी टीम के जीत के बाद टीवी के सामने ही खड़े होकर सेल्फी ली। शाहरुख़ खान का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
शाहरुख़ ने फाइनल जीतने के बाद लगातार तीन ट्वीट किये। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा की," आमी टीकेआर बधाई हो। सभी खिलाडियों का शुक्रिया। बिना दर्शकों के ही आप लोगों ने हमें ख़ुशी दी और हमें गौरांवित महसूस कराया। मेरे फेवरेट डैरेन ब्रावो आपने शानदार खेल दिखाया। कीरोन पोलार्ड , ड्वेन ब्रावो आप सभी को ढेर सारा प्यार। ब्रेंडन मैकुलम आप जल्दी से आईपीएल में आइये।
Ami TKR we rule. Awesome display boys...u make us proud, happy and make us party even without a crowd. Love u team.@TKRiders @54simmo and my fav @DMBravo46 well done @KieronPollard55 & my man @DJBravo47 love you how many now4!!! @Bazmccullum come to IPL lov u
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2020दूसरे ट्वीट में उन्होंने दो फोटो डाली जिसमें टीवी पर ड्वेन ब्रावो और पूरी टीम जीत ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान के तरफ जा रही है। तीसरे ट्वीट वाली फोटो में भी त्रिनबागो नाईट राइडर्स की पूरी टीम मैदान पर एकजुट होकर खड़ी है और सब जीत के बाद जश्न मना रहे है।
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2020
इस मैच में सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीकेआर के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीकेआर की टीम ने लेंडल सिमंस (84 रन ) तथा डैरेन ब्रावो (58) रन की मदद से 8 विकेटों से अपने नाम किया।
Thank you Trinidad & Tobago and the @CPL for the tournament. @GoToTnT pic.twitter.com/0vdOCZH0SK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2020