Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइजर्स बनी CPL 2020 की चैंपियन,फिर बॉलीवुड किंग ने ऐसे दी बधाई

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में कीरोन पोलॉर्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स (टीकेआर) ने डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स ने इस...

Advertisement
Shah Rukh Khan Trinbago Knight Riders
Shah Rukh Khan Trinbago Knight Riders (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2020 • 11:38 AM

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में कीरोन पोलॉर्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स (टीकेआर) ने डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैचों में हार का सामना ना करते हुए ख़िताब पर कब्जा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2020 • 11:38 AM

इस जीत के बाद टीकेआर के मालिक व मशहूर भारतीय सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक अनोखे तरीके से टीम को बधाई दी।  

Trending

शाहरुख़ खान ने अपने घर मन्नत में सीपीएल के इस फाइनल मुकाबले को देखते हुए अपने टीवी के सामने आये और अपनी टीम के जीत के बाद टीवी के सामने ही खड़े होकर सेल्फी ली। शाहरुख़ खान का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। 

शाहरुख़ ने फाइनल  जीतने के बाद लगातार तीन ट्वीट किये।  उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा की," आमी टीकेआर बधाई  हो। सभी खिलाडियों का शुक्रिया। बिना दर्शकों के ही आप लोगों ने हमें ख़ुशी दी और हमें गौरांवित महसूस कराया। मेरे फेवरेट डैरेन ब्रावो आपने शानदार खेल दिखाया।  कीरोन पोलार्ड , ड्वेन ब्रावो आप सभी को ढेर सारा प्यार। ब्रेंडन मैकुलम आप जल्दी से आईपीएल में आइये। 

दूसरे ट्वीट में उन्होंने दो फोटो डाली जिसमें टीवी पर ड्वेन ब्रावो और पूरी टीम जीत ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान के तरफ जा रही है। तीसरे ट्वीट वाली फोटो में भी त्रिनबागो नाईट राइडर्स की पूरी टीम मैदान पर एकजुट होकर खड़ी है और सब जीत के बाद जश्न मना रहे है। 

 

इस मैच में सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीकेआर के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीकेआर की टीम ने लेंडल सिमंस (84 रन ) तथा डैरेन ब्रावो (58) रन की मदद से 8  विकेटों से अपने नाम किया।
 

Advertisement

Advertisement