IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को होनी है। ऐसे में बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने डेढ़ साल के बैन के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वापसी की और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस शानदार वापसी ने एक बार फिर 33 वर्षीय बांग्लादेशी खिलाड़ी का लोहा मनवा दिया है। बल्लेबाजी में भी शाकिब लय में नजर आ रहे हैं ऐसे में शाकिब अल हसन को आईपीएल 2021 की नीलामी में मोटी रकम मिलना लगभग तय है। एम एस धोनी की टीम सीएसके की नजर ऐसे खिलाड़ी पर रहती है जो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी टीम को जिताने का माददा रखते है।
ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि शाकिब अल हसन पर एम एस धोनी की टीम सीएसके बड़ा दाव लगाए। धोनी कई बार इस बात को कहते हुए नजर आ चुके हैं कि वह ऐसे खिलाड़ियों को टीम में रखना पसंद करते हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को योगदान दे सकें। शाकिब ने अब तक IPL में 63 मैचों में 746 रन बनाने के साथ ही 59 विकेट चटकाए हैं।
Aaramikalaangala!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 27, 2021
18th Feb 2021 - #Yellove family Time with some Namma ooru Snacks to add some Singams to the Lion Up! #IPL2021pic.twitter.com/dKM02m65yc