वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट (डे-नाइट) मैच की चौथी पारी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। जोसेफ ने 11.5 ओवरों में 68 रन देकर 7 विकेट हासिल किए, उन्होंने कैमरून ग्रीन,ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया।
शमर पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की चौथी पारी में छह या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वह देवेंद्र बिशू के बाद दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सात या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
शमर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उनसे पहले कर्टली एम्ब्रोस, विवियन रिचर्ड्स, माइकल होल्डिंग, मैलकम मार्श और क्रिस जेल जैसे दिग्गजों ने ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की तरफ से प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।