फिर टूटा है गाबा का घमंड, 24 साल के लड़के ने किया है करिश्मा; देखें VIDEO
शमर जोसेफ की घातक गेंदबाज़ी के दम पर वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उनकी घरती पर किसी टेस्ट मैच में हराया है। गाबा टेस्ट वेस्टइंडीज ने 8 रनों से जीता है।
चोटिल अंगूठे के साथ किया करिश्मा
24 वर्षीय शमर जोसेफ वेस्टइंडीज टीम की जीत के हीरो रहे। गाबा टेस्ट के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क की घातक यॉर्कर पर जोसेफ के पैर का अंगूठा बुरी तरह चोटिल हो गया था। आलम ये था कि वो अपने दम पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और इस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।
Trending
हालांकि यहां शमर जोसेफ ने युवा खून का उबाल दिखाया और गाबा टेस्ट के चौथे दिन चोटिल अंगूठा होने के बावजूद गेंदबाज़ी की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के लिए जोसेफ की हर एक गेंद मुश्किलें खड़ी कर रही थी और इसी बीच उन्होंने 11.5 ओवर करके 7 विकेट झटक डाले।
SHAMAR JOSEPH HAS DONE IT FOR WEST INDIES....!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024
THIS VICTORY WILL BE REMEMBERED FOR A LONG TIME...!!!! pic.twitter.com/enOQi56iZ2
ये भी पढ़ें: दर्द से तड़पा कैरेबियाई खिलाड़ी, मिचेल स्टार्क ने गोली की रफ्तार से अंगूठे पर मारी थी यॉर्कर
स्टार्क की यॉर्कर पर जोसेफ की यॉर्कर भारी
जहां एक तरफ स्टार्क की यॉर्कर ने जोसेफ को चोटिल किया था, वहीं जोसेफ ने वापसी करने के गाबा में एक के बाद एक ऐसी यॉर्कर दिखाई जिसका मेजबान खिलाड़ी जवाब नहीं दे सके। जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी खिलाड़ी जोश हेजलवुड को भी अपनी यॉर्कर पर आउट किया जिसे देखकर अब हर कोई यही कहेगा कि स्टार्क की यॉर्कर पर जोसेफ की यॉर्कर भारी है।