इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 2025 में खेले गए 13वें मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। इस हार के साथ ही इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई। श्रीलंका की जीत के नायक रहे 47 साल के कुमार संगाकारा जिन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में शानदार शतक लगाया।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में संगाकारा ने 47 गेंदों में 106* रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनकी इस स्टाइलिश पारी को देखकर फैंस को पुराने समय की याद आ गई। संगाकारा की इस पारी की कुछ झलकियां आप नीचे देख सकते हैं।
कुमार संगाकारा आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट के निदेशक के रूप में काम करेंगे, इससे पहले चार सीज़न के लिए फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं। ऐसे में जिस फॉर्म में संगाकारा चल रहे हैं वो चाहेंगे कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज भी आगामी सीजन में बल्ले से कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करें।