विराट कोहली अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं हैं। रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इस आर्टिकल को लिखते वक्त अगर हम यह लिखते कि विराट कोहली ने वनडे कप्तानी खुद छोड़ी है तब हमें ज्यादा खुशी होती। लेकिन, माहौल देखकर ऐसा लगता है कि विराट कोहली से कप्तानी जबरन छिनी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली टीम इंडिया के वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे। लेकिन बोर्ड को कुछ और ही मंजूर था। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में विराट की जगह रोहित को वनडे कप्तान बनाए जाने की अटकलें लग रही थीं। कोहली ने खुद सार्वजनिक डोमेन में आकर अपने टी-20 कप्तानी के छोड़ने के फैसले के बारे में सबको बताया था लेकिन, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।
खबरों की मानें तो बोर्ड ने विराट कोहली से कहा था कि वो खुद ऐलान करें की वो कप्तानी छोड़ रहे हैं। इसके लिए बोर्ड ने विराट को 48 घंटे का समय दिया था लेकिन विराट कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में बोर्ड और चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले पैनल को एकतरफा निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।