Shane Warne top five Test batters: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने अपने टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों का चुनाव किया है। शेन वॉर्न ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। शेन वॉर्न के टॉप 5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।
वहीं टीम इंडिया का 1 खिलाड़ी शेन वॉर्न की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो पाया है। वॉर्न की पसंदीदा बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर टॉप पर स्टीव स्मिथ का नाम है। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में नंबर 1 पर उनका नाम शायद ही किसी को चौंकाए।
शेन वॉर्न की लिस्ट में नंबर 2 पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का नाम है। वॉर्न ने जो रूट की जमकर तारीफ भी की है। तीसरे स्थान पर शेन वॉर्न ने केन विलियमसन को शामिल किया है। केन विलियमसन न्यूजीलैंड के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था।