Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अगर तुमने मुझे स्ट्राइक नहीं दी तो मैं तुम्हें रन आउट करवा दूंगा' जब एंड्रयू साइमंड्स ने वॉटसन को दे दी थी धमकी

शेन वॉटसन ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स को याद करते हुए एक पुराना किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है।

Advertisement
Cricket Image for 'अगर तुमने मुझे स्ट्राइक नहीं दी तो मैं तुम्हें रन आउट करवा दूंगा' जब एंड्रयू साइम
Cricket Image for 'अगर तुमने मुझे स्ट्राइक नहीं दी तो मैं तुम्हें रन आउट करवा दूंगा' जब एंड्रयू साइम (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 03, 2022 • 01:19 PM

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का हाल ही में कार दुर्घटना के दौरान निधन हो गया था, लेकिन उनकी यादों को कोई भी नहीं भूला सका है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने भी दिग्गज खिलाड़ी को याद करते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है। वॉटसन ने खुलासा करते हुए बताया कि एक मैच के दौरान साइमंड्स ने उन्हें बीच मुकाबले में ही धमकी दे डाली थी, जिसके बाद उनकी आक्रमक बल्लेबाज़ी भी देखने को मिली।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 03, 2022 • 01:19 PM

शेन वॉटसन ने ईशा गुहा के साथ बातचीत करते हुए घरेलू टूर्नामेंट शेफ़ील्ड शील्ड के एक मैच के किस्से को शेयर किया। उन्होंने कहा, 'साइंड्स को हमेशा यही लगता था कि स्पिन गेंदबाज़ी ग्राउंड के बाहर मारने के लिए होती है। हम WACA में क्वींसलैंड के लिए खेल रहे थे।' उन्होंने कहा, 'ब्रेड हॉग गेंदबाज़ी पर थे और मैं किसी कमजोर गेंद का इंतजार कर रहा था। मैंने कुछ डॉट बॉल खेली और मुझे लगा हॉग ठीक-ठाक गेंदबाज़ी कर रहे हैं।'

Trending

वॉटसन बातचीत करते हुए आगे बोले, 'एंड्रयू साइमंड्स ओवर के बीच में ही मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, अगर तुमने मुझे अगले ओवर के लिए स्ट्राइक नहीं दी तो मैं तुम्हें रन आउट करा दूंगा।' इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि वह मुझे डॉट बॉल खेलता देख परेशान हो गए थे। जिसके बाद मैंने उन्हें स्ट्राइक दे दी।'

शेन वॉटसन ने कहा, 'स्ट्राइक मिलते के साथ ही साइमंड्स ने हॉग की अगली दो गेंदों पर एक के बाद एक लगातार दो बड़े शॉट लगाए। उन्हें लगता था कि स्पिन गेंदबाज़ी हमेशा मारने के लिए होती है और उनमें ऐसा करने की काबिलियत भी थी।'

Also Read: स्कोरकार्ड

बता दें कि साइमंड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट की 26 पारियों में 1462 रन दर्ज हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 198 मुकाबलों में 5088 रन बनाए हैं। साइमंड्स को टी20 क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला हालांकि इसके बावजूद उनके नाम 14 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 337 रन दर्ज हैं। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी को फील्डिंग के दम पर भी टीम के लिए हमेशा ही अहम योगदान किया था।

Advertisement

Advertisement