ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का हाल ही में कार दुर्घटना के दौरान निधन हो गया था, लेकिन उनकी यादों को कोई भी नहीं भूला सका है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने भी दिग्गज खिलाड़ी को याद करते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है। वॉटसन ने खुलासा करते हुए बताया कि एक मैच के दौरान साइमंड्स ने उन्हें बीच मुकाबले में ही धमकी दे डाली थी, जिसके बाद उनकी आक्रमक बल्लेबाज़ी भी देखने को मिली।
शेन वॉटसन ने ईशा गुहा के साथ बातचीत करते हुए घरेलू टूर्नामेंट शेफ़ील्ड शील्ड के एक मैच के किस्से को शेयर किया। उन्होंने कहा, 'साइंड्स को हमेशा यही लगता था कि स्पिन गेंदबाज़ी ग्राउंड के बाहर मारने के लिए होती है। हम WACA में क्वींसलैंड के लिए खेल रहे थे।' उन्होंने कहा, 'ब्रेड हॉग गेंदबाज़ी पर थे और मैं किसी कमजोर गेंद का इंतजार कर रहा था। मैंने कुछ डॉट बॉल खेली और मुझे लगा हॉग ठीक-ठाक गेंदबाज़ी कर रहे हैं।'
वॉटसन बातचीत करते हुए आगे बोले, 'एंड्रयू साइमंड्स ओवर के बीच में ही मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, अगर तुमने मुझे अगले ओवर के लिए स्ट्राइक नहीं दी तो मैं तुम्हें रन आउट करा दूंगा।' इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि वह मुझे डॉट बॉल खेलता देख परेशान हो गए थे। जिसके बाद मैंने उन्हें स्ट्राइक दे दी।'