Shashank Singh Picks His All Time IPL XI: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार बल्लेबाज़ शशांक सिंह (Shashank Singh) ने आईपीएल के 18वें सीजन से पहले अपनी ऑल टाइम IPL XI का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने 9 भारतीय और सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी शामिल किए हैं।
दरअसल, शशांक सिंह हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी। उन्होंने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर सिर्फ एबी डी विलियर्स और लसिथ मलिंगा को ही जगह दी है।
अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनते हुए सबसे पहले शशांक सिंह ने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का नाम लिया। गौरतलब है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के कुल पांच बड़े खिलाड़ियों को इसमें जगह दी। उन्होंने रोहित और सचिन के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को MI से चुना है।