शिखऱ धवन ने LSG के खिलाफ पचासा जड़कर रचा इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार (30 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 50 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की शानदार
विराट कोहली की बराबरी की
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में धवन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। 35 पचास प्लस स्कोर के साथ डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
Trending
Most 50+ Scores in IPL Chases
— (@Shebas_10dulkar) March 30, 2024
35 - David Warner
23 - Shikhar Dhawan*
23 - Virat Kohli
21 - KL Rahul
20 - Gautam Gambhir
18 - Rohit Sharma#LSGvsPBKS
अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया
हार में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़िय़ों की लिस्ट में शिखर धवन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन के आईपीएल करियर का यह 19वां पचास प्लस स्कोर हैं, जिसमें टीम हारी है। उन्होंने केएल राहुल (18) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली (28) औऱ डेविड वॉर्नर (25) दूसरे स्थान पर हैं।
Most 50+ Scores in Lost matches (IPL)
— (@Shebas_10dulkar) March 30, 2024
28 - Virat Kohli
25 - David Warner
19 - Shikhar Dhawan*
18 - KL Rahul
16 - Manish Pandey
15 - Rohit Sharma
15 - Suresh Raina#LSGvsPBKS
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक (54), कप्तान निकोलस पूरन (42) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 43) रन शानदार पारियों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इशके जवाब में अच्छी शुरूआत के बावजूद पंजाब 5 विकेट गवाकर 178 रन तक ही पहुंच सकी। कप्तान शिखर धवन (70 रन) और जॉनी बेयरस्टो (42) की पारियां पंजाब को जीत की दहलीज पार कराने के लिए नाकाफी रही।
Also Read: Live Score
तीन मैच में दूसरी हार के बाद पंजाब किंग्स एक पायेदान खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब का नेट रनरेट -0.337 हो गया है।