Advertisement

क्या मयंक यादव और शमर जोसेफ खेलेंगे एक साथ? सुनिए कप्तान निकोलस पूरन का जवाब

मयंक यादव की तूफानी गेंदबाजी देखने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या मयंक यादव और शमर जोसेफ एक साथ खेलते हुए दिखेंगे या नहीं?

Advertisement
क्या मयंक यादव और शमर जोसेफ खेलेंगे एक साथ? सुनिए कप्तान निकोलस पूरन का जवाब
क्या मयंक यादव और शमर जोसेफ खेलेंगे एक साथ? सुनिए कप्तान निकोलस पूरन का जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 31, 2024 • 01:20 PM

 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 31, 2024 • 01:20 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेब्यूटेंट मयंक यादव (Mayank Yadav) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। एक समय पंजाब का स्कोर 11.3 ओवरों में 102 था और उनका कोई विकेट नहीं गिरा था लेकिन इसके बाद मयंक ने अपनी रफ्तार से ना सिर्फ पंजाब के बल्लेबाजों को डराया बल्कि 3 विकेट भी चटकाए जिसके चलते पंजाब की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई और लखनऊ ने ये मैच 21 रनों से जीत लिया।

Trending

इस मैच के बाद मयंक यादव टॉक ऑफ द टाऊन बन गए हैं और उन्हें फास्ट्रैक करने की बात शुरू हो गई है। वहीं, मैच के बाद लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन से एक मजेदार सवाल पूछा गया जिसका जवाब सुनकर लखनऊ के फैंस खुस हो जाएंगे। मैच के बाद पूरन से पूछा गया कि क्या आगे चलकर शमर जोसेफ और मयंक यादव को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है? 

पूरन इस सवाल से काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने टूर्नामेंट में इस संभावना से इनकार नहीं किया। निकोलस पूरन ने मैच के बाद जियो सिनेमा पर कहा, "मयंक यादव को नेट्स में धीमी गति से गेंदबाजी करना नहीं आता है। मैंने नेट्स में एक बार उनका सामना किया है। काइल मेयर्स ट्रेनिंग में मुझसे कह रहे थे 'वो तेज है, वो तेज है।' आज उसे एक अवसर मिल गया और मेरा मतलब है कि वो अगले कुछ हफ्तों तक शहर में चर्चा का विषय बने रहेंगे।"

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए पूरन ने कहा, "सबकुछ संभव है (शमर जोसेफ और मयंक यादव एक साथ खेलने पर)। ये केएल राहुल और मालिकों पर निर्भर करता है। ये अद्भुत होगा। हमारे पास सच में एक युवा गेंदबाजी ग्रुप है, आज का मैच सफल रहा और बहुत सारी सीख हैं जो हम लेकर जाएंगे। छोटे स्थानों में, बहुत सारे टॉप एज होंगे और वहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जो आपको रनों के लिए मारेंगे। एक ग्रुप के रूप में, हमें एक साथ रहने और युवा तेज गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हमें उन्हें आराम देने की जरूरत है, जब उनके साथ कुछ गलत हो तो उन्हें प्यार दिखाएं और उनकी आलोचना ना करें।''

Advertisement

Advertisement