शिखर धवन ने रचा इतिहास, सबसे तेज 12 वनडे शतक बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे
17 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने नाबाद शतक के दम पर टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीता दी। उन्होंने ने 85 गेंदों में 13 चौकों और
वनडे में सबसे तेज 12 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के नाम हैं, उन्होंने सिर्फ 74 पारियों में ये कारनामा किया था। 81 पारियों के साथ हाशिम अमला दूसरे और 83 पारियों के साथ विराट कोहली ने 12 शतक बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 90 पारियों में ये कमाल किया था।
PHOTOS: मिलिए एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, खूबसूरती के हो जाएंगे दीवाने
Trending
इसके साथ अपनी इस शतकीय पारी के दौरान शिखर धवन ने अपने 4000 वनडे रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेज 93 पारियों में ये कारनामा किया था।
Fewest inns to reach 12th ODI 100
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 17, 2017
Inns
74 - Quinton de Kock
81 - Hashim Amla
83 - Virat Kohli
90 - David Warner
95 - Shikhar Dhawan#IndvSL