VIDEO : 14 डॉट खेलकर 15वीं बॉल पर लगाया धवन ने छक्का, देखते रह गए केमार रोच
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में केएल राहुल को आराम देकर शिखर धवन को मौका दिया गया लेकिन वो इस दौरान बिल्कुल भी फॉर्म में नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में केएल राहुल को आराम देकर शिखर धवन को मौका दिया गया लेकिन वो इस दौरान बिल्कुल भी फॉर्म में नजर नहीं आए। आउट होने से पहले उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 10 रन बनाए।
अपनी 26 गेंदों की पारी में धवन ने खाता खोलने के लिए 15 गेंदें ले ली लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने अपना खाता खोला उसने फैंस को खुश होने का मौका जरूर दिया। 14 गेंदें डॉट खेलने के बाद धवन ने केमार रोच को आगे निकलकर छक्का लगाया और अपना खाता खोला।
Trending
एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाया गया ये 74 मीटर का छक्का केमार रोच के होश उड़ा गया। यहां से ऐसा लगा कि धवन टच में लौट आए हैं और आज उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी। मगर दूसरे वनडे के हीरो ओडेन स्मिथ के कुछ और ही इरादे थे उन्होंने जेसन होल्डर के हाथों कैच करवाकर धवन की धीमी पारी का अंत किया।
#INDvWI#Kohli
— Raj (@Raj00324774) February 11, 2022
Shikhar Dhawan OPEN HIS ACCOUNT WITH A SIX OVER COVER. pic.twitter.com/4mGEqioHNC
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
अगर इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुआ। अल्जारी जोसेफ ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर से आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।