भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं और फैंस उनकी मज़ेदार रील्स को काफी पसंद भी करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और मज़ेदार रील शेयर की है जिसमें वो अपने कुक कबीर के साथ नज़र आ रहे हैं।
गब्बर का ये ताजा वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शिखर धवन ने वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फिल्म का सीन रिक्रिएट करने की कोशिश की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका कुक कबीर छुट्टी पर जाने की जिद्द कर रहा है लेकिन धवन उन्हें नहीं जाने देना चाहते हैं। इस मज़ेदार रील में एक सीन में धवन को गुस्सा आ जाता है और वो अपने कुक से कहते हैं, ‘अगर तुझे जाना है तो, मेरी लाश पर से गुजर के जा।’
धवन की इस रील में उनके कुक ने शानदार एक्टिंग की है और कबीर की एक्टिंग देखकर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने गब्बर की रील पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कबीर भैय्या हाहाहा।' फिलहाल गब्बर की इस रील पर 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।