3 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानि शिखर धवन ने वर्ल्ड टी- 20 से टीम के बाहर होने पर अपने ट्वीटर पर एक भावूक मैसेज डाला है जिसमें धवन अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर काफी दुखी हैं और अपने बल्लेबाजी स्तर को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कर रहे हैं।
शिखर धवन ने लिखा हैं , “कोई कमी मेरे अंदर ही रही होगी , जैसी परफॉर्मेंस में करना चाहता था वैसी नहीं हुई । जो गलतियों को मैं खूबियों में बदल के और अच्छा खिलाड़ी बनूंगा ।“
इस भावूक मैसेज के बाद तुरंत भारत के हिट मैन ने शिखर धवन को ट्वीटर पर लिखा – जटजी आप बेहतरीन खिलाड़ी है”
इसके अलावा शिखर ने अपने ट्वीटर पर वेस्टइंडीज से हार के बाद एक मैसेज किया था उसमें धवन ने लिखा था कि दुख है कि हम वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गए, पूरे टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट फैन्स का शुक्रिया जिन्होनें हमें पूरा सपोर्ट किया।
आपको बता दें कि शिखर धवन का परफॉर्मेंस वर्ल्ड टी- 20 में बेहद ही खराब रहा है उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 43 रन ही बना पाए थे जिसके कारण ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में धवन को अंतिम ग्यारह से बाहर हो गए थे।
Jattjee you are a great player. https://t.co/sMExjdMQZg
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 2, 2016