आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajastan Royals) के पूर्व मालिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) सुर्खियों में बने हुए हैं। राज कुंद्रा एक बहुत हाई प्रोफाइल पॉर्न रैकेट चला रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के 3 दिन बाद उनकी पत्नी ने चुप्पी तोड़ी है।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में एक बुक का पन्ना है जिसमें जेम्स अथर्व का कोट लिखा है जो कुछ इस प्रकार है- हमें गुस्से में पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए और ना ही डरकर भविष्य में देखना चाहिए। जागरूकता हमारे चारों तरफ फैली है।'
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को दिए अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'इरोटिका' 'पोर्न' नहीं होता है, मेरे पति बेगुनाह हैं।' मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है कि राज कुंद्रा का नाम विवादों में सामने आया हो। आईपीएल के दौरान भी उन्होंने सट्टेबाजी की थी। सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
