Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास,जानिए कैसा रहा उनका करियर

लंदन, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के मलिक ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की। मलिक ने आईसीसी वर्ल्ड...

Advertisement
Shoaib Malik
Shoaib Malik (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2019 • 10:56 AM

लंदन, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के मलिक ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की। मलिक ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की 94 रन की जीत के बाद वनडे से संन्यास की घोषणा की। मलिक का इस वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2019 • 10:56 AM

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आज मैं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद जिनके साथ मैं खेला, मुझे ट्रेनिंग देने वाले कोच, परिवार, दोस्तों, मीडिया और स्पॉन्सर्स का भी शुक्रिया। सबसे जरूरी मेरे फैन्स, मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं।" 

Trending

पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाने वाले मलिक ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने वनडे में नौ शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि वह अभी टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

मलिक ने 14 अक्टूबर 1999 को शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी। वह 20वीं सदी में पदार्पण करने वाले उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जो अब भी क्रिकेट खेल रहे थे। 

अनुभवी बल्लेबाज ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं वनडे से संन्यास ले रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद संन्यास लूंगा। मैं इस बात से निराश हूं कि क्रिकेट के उस प्रारुप
 

Advertisement

Advertisement