यह दिग्गज बना दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का नया कप्तान BREAKING
नई दिल्ली, 25 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स में कप्तान के तौर पर लौटे गौतम गंभीर ने बुधवार को टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के
नई दिल्ली, 25 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स में कप्तान के तौर पर लौटे गौतम गंभीर ने बुधवार को टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान होंगे।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
Trending
गौतम दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिला कर लौटे थे, लेकिन वह कोलकाता की सफलता को दिल्ली में जारी नहीं रख सके। दिल्ली की एक के बाद एक हार का झटका उनके लिए काफी भारी पड़ा और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
गंभीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यह मेरा अपना फैसला है। फ्रेंचाइजी का कोई दबाव मुझ पर नहीं है। मैंने अपने इस फैसले के बार में अपनी पत्नी से भी बात की थी।" दिल्ली ने गंभीर की कप्तानी में छह मैच खेले जिसमें से पांच में उसे हार मिली।
It was my decision. I haven't contributed enough to the team. I had to take the responsibility being the leader of the ship. I feel it was the right time: #GautamGambhir on stepping down as captain of #DelhiDaredevils. #IPL2018 pic.twitter.com/74pcZcceqh
— We For News (@WeForNews) April 25, 2018
Dear DD fans continuing on our last tweet @GautamGambhir nominated #ShreyasIyer as the next @DelhiDaredevils captain! #VIVOIPL #DilDilli #DilliDhadkega
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) April 25, 2018
Dear All continuing where, I left yesterday this decision by @GautamGambhir to step down as #Captain for betterment of the team is legendary. Only the brave can take call like this! Deserves full respect for this decision a first in #India cricket. #TeambeforeIndividual #Respect
— Hemant Dua (@inspiranti) April 25, 2018