शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक से रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
India vs England 2nd Test: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार (4 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। गिल ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा
24 साल के गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 10वां शतक है। वह भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 24 साल की उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। वह 99 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने इस उम्र तक 30 शतक लगाए थे और 21 शतक के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने 24 साल की उम्र तक 9-9 इंटरनेशनल शतक जड़े थे।
Trending
~ Only 3rd Player to Score 10 Intl Centuries for India at the age of 24
— (@Shebas_10dulkar) February 4, 2024
30 - Sachin Tendulkar
21 - Virat Kohli
10 - Shubman Gill*
9 - Virender Sehwag
9 - Yuvraj Singh
9 - Ravi Shastri#INDvENG pic.twitter.com/0Gs9GAH936
इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में गिल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3-3 शतक जड़े हैं।
गिल के इस शतक के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। जिससे पहली पारी में मिली 143 रन की बढ़त के बाद भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने 4 विकेट, रेहान अहमद ने 3 विकेट, जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट और शोएब बशीर ने 1 विकेट लिया।
बता दें कि इससे पहले इस सीरीज की 3 पारियों में गिल ने क्रमश: 23,0 और 34 रन बनाए थे।
Also Read: Live Score