Visakhapatnam: Third day of the second Test match between India and England (Image Source: IANS)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल को शुरुआत में ही किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक जमाकर इसे सार्थक कर दिया, जबकि अक्षर पटेल ने 45 रन की अच्छी पारी खेली, जिससे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक भारत की बढ़त 370 रन हो गई।
गिल और अक्षर ने पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की, जिसमें गिल ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया और 147 गेंदों पर 104 रन बनाए।
यह गिल के लिए एक अहम पारी है, क्योंकि बीते कुछ समय से वो खराब दौर से गुजर रहे थे जिससे प्लेइंग-11 में उनकी जगह पर सवाल उठाए जा रहे थे।