सोशल मीडिया पर आए दिन यूजर्स द्वारा मीम्स की बारिश होती है। क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं हैं। वैसे तो ज्यादातर मौकों पर खिलाड़ी खुदपर बन रहे मीम्स पर कम ही रिएक्ट करते हैं लेकिन इस बीच टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने खुदपर बने मीम पर रिएक्ट किया है।
शुभमन गिल ने रिएक्शन देकर खुदपर मीम बनाने वाले यूजर का दिन भी बना दिया है। यूजर ने शुभमन गिल के नाम से पैरोडी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम शेयर करते हुए लिखा था,'पोपा का पहला शतक कब आएगा?' इस पोस्ट पर शुभमन गिल ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बहुत जल्द पोपा।'
शुभमन गिल से रिएक्शन पाने के बाद वह मीम क्रिएटर काफी खुश है और उसने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई स्टोरी शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई है। बता दें कि चोटिल हो जाने के चलते शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इससे पहले शुभमन गिल WTC फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे।
