बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के आखिरी लीग मैच में बेशक भारत को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी शतकीय पारी से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गिल ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 133 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले।
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। इतना ही नहीं उन्होंने इस साल शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ दिया। जी हां, इस साल गिल के बल्ले से 36 वनडे पारियों में 6 शतक निकले हैं और वो मौजूदा साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वो विराट कोहली के बराबर थे।
विराट कोहली ने भी मौजूदा साल में खेली गई 22 वनडे पारियों में 5 शतक लगाए हैं और हो सकता है कि आने वाले वर्ल्ड कप में वो इस आंकड़े को और आगे लेकर जाएं लेकिन फिलहाल चेला अपने गुरू से आगे निकलता हुआ दिख रहा है। शुभमन इस समय जिस तरह के फॉर्म से गुजर रहे हैं वो भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले अच्छा संकेत है।
Master and Apprentice!#INDvBAN #AsiaCup #ShubmanGill #ViratKohli pic.twitter.com/20eW7lpgXz
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 15, 2023