Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली के लिए बुरी खबर, दूसरी बार होगी सर्जरी

16 जुलाई। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली दूसरी बार सर्जरी कराएंगे। उनकी आंत में कैंसर है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले भी हेडली की आंत में कैंसर होने के बाद सर्जरी से ट्यूमर हटाया

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 16, 2018 • 14:27 PM
न्यूजीलैंड पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली के लिए बुरी खबर, दूसरी बार होगी सर्जरी  Images
न्यूजीलैंड पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली के लिए बुरी खबर, दूसरी बार होगी सर्जरी Images (Twitter)
Advertisement

16 जुलाई। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली दूसरी बार सर्जरी कराएंगे। उनकी आंत में कैंसर है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले भी हेडली की आंत में कैंसर होने के बाद सर्जरी से ट्यूमर हटाया गया था। उनकी पत्नी लेडी डियाना ने इसकी जानकारी दी। 

 रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

डियाना ने कहा, "चिकित्सीय सुझाव में बताया गया है कि यह प्रथम चरण है और इसका ऑपरेशन हो सकता है। ऑपरेशन से पूरी तरह से ठीक होने के बाद रिचर्ड की कीमोथैरेपी होगी।"

रिचर्ड की पत्नी ने कहा कि वह उनकी सेहत से जुड़ी चीजों को धीरे-धीरे साझा करेंगी, ताकि लोग इस मामले में अटकलें लगाना शुरू न करें। 

उन्होंने आशा जताई है कि लोग उनकी निजता का सम्मान करेंगे। 

न्यूजीलैंड के 66 साल के हेडली महान क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। 1980 के समय वह इमरान खान, इयान बॉथम और कपिल देव जैसे बड़े नामों की तरह ही हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में टीम शामिल थे। 

हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं जो कि उनके संन्यास के समय एक विश्व रिकॉर्ड था। उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में 27.16 की औसत से 3124 रन भी बनाए हैं। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement