भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलवार (1 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। मंधाना भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाई लेकिन एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गई।
मंधाना के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 150वां मुकाबला था। वह तीसरी भारतीय बन गई हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने 179 मैच खेले हैं। वहीं इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने 159 मैच खेले हैं।
बता दें कि पहले टी-20 इंटरनेशनल में मंधाना ने शानदार शतक लगाया था। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं थी, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया हो।
Smriti Mandhana Becomes the Third Indian to Play 150 T20I Matches.
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 1, 2025
Most T20Is by Indians:
179 – Harmanpreet Kaur
159 – Rohit Sharma
150* – Smriti Mandhana
126 – Deepti Sharma
125 – Virat Kohli
114 – Hardik Pandya
109 – Jemimah Rodrigues
98 – MS Dhoni
89 – Mithali Raj
87 –… pic.twitter.com/XujXzpHTeJ