Smriti Mandhana ने शतक ठोककर बनाया World Record, 27 साल की उम्र में रच डाला इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (16 जून) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा। मंधाना ने 127 गेंदों में 12 चौकों...
बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 7000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने 27 साल 344 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मैग लेनिंग के नाम था। जो 29 साल 13 दिन की उम्र में यहां तक पहुंची थी।
Trending
ये भी पढ़ें: टूट गया एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, बाबर आजम ने 32 रन की धीमी पारी खेलकर भी रचा इतिहास
हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे
स्मृति मंधाना का यह छठा वनडे शतक है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) को पीछे छोड़ा।
Most centuries for India in Women's ODIs
— Ram Garapati (@srk0804) June 16, 2024
7 - Mithali Raj
6 - Smriti Mandhana*
5 - Harmanpreet Kaur
3 - Punam Raut pic.twitter.com/5im1rzigfc
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 143 रन से हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गई।