T20 WC 2024: टूट गया एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, बाबर आजम ने 32 रन की धीमी पारी खेलकर भी रचा इतिहास
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार (16 जून) को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। इस धीमी पारी से उन्होंने पाकिस्तान की जीत में…
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार (16 जून) को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। इस धीमी पारी से उन्होंने पाकिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया और इसके अलावा खास रिकॉर्ड भी बना दिया।
बाबर टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके 17 पारी में अब 549 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए 29 पारी में 529 रन बनाए थे।
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 पारियों में 40.66 की औसत और 101.66 की स्ट्राईक रेट से 124 रन बनाए।
Most runs as captain in T20 WCs:
549 - Babar Azam (17 inns)*
529 - MS Dhoni (29 inns)
527 - Kane Williamson (19 inns)
360 - M Jayawardene (11 inns)
352 - Graeme Smith (16 inns) pic.twitter.com/9wYaANAHt6— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 16, 2024
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में 7 विकेट गवाकर जीत हासिल की।