नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिचाने ने सोमवार (17 जून) को सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
लामिचाने ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही लामिचाने ने टी-20 इंटनरेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
इसके अलावा टी-20 इंटनरेशऩल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में लामिचाने दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 54 पारियों में यह कारनामा कर वानिंदु हसरंगा (63 पारी) को पीछे छोड़ा। 53 पारी के साथ राशिद खान इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि संदीप ने इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में नेपाल के लिए सिर्फ 2 ही मैच खेले। अमेरिका ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया था। लेकिन वेस्टइंडीज में हुए मुकाबलों के लिए वह टीम के साथ जुड़े।