श्रीलंका ने सोमवार (17 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में नीदरलैंड को 83 रन से हरा दिया। बता दें कि दोनों टीम मैच के परिणाम से पहले ही सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई थी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कुसल मेंडिस ने 29 गेदों में 46 रन और चरिथ असलंका ने 21 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 26 गेंदों में 34 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।
नीदरलैंड के लिए लोगन वैन बीक ने 2 विकेट, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरेन औऱ विवियन किंग्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें: टूट गया एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, बाबर आजम ने 32 रन की धीमी पारी खेलकर भी रचा इतिहास
इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई। माइकल लेविट ने 23 गेंदों में 31 रन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 24 गेंदों में 31 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में नुवान तुषारा ने 3 विकेट, कप्तान वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट, महीश तीक्षणा और दसुन शनाका ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।